21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो 20 साल में सरकार नहीं कर पायी, वह 20 माह में करेंगे : तेजस्वी

POLITICAL NEWS AURANGABAD.विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने औरंगाबाद में धुआंधार चुनाव प्रचार किया. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी ने झोंकी ताकत, कई जगहों पर किया जनसभा को संबोधित

बारुण/रफीगंज.

विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने औरंगाबाद में धुआंधार चुनाव प्रचार किया. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. बारुण के सिरिस में नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी, रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में राजद प्रत्याशी गुलाम शाहिद, गोह विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है. महागठबंधन ही विकास, रोजगार और शिक्षा की दिशा में एकमात्र विकल्प है. अगर उन्हें मौका मिला तो जो 20 वर्ष में वर्तमान सरकार नहीं कर पायी, उसे वे 20 महीने में कर दिखायेंगे. उन्होंने नौकरी, वृद्धा पेंशन, रसोई गैस की कम कीमत, किसानों को फ्री बिजली सहित अन्य योजनाओं को पूरी तरह सुलभ बनाने की बाते कही. कहा कि सरकार बनी तो हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल टाइगर ने की. सिरिस में सभा दौरान गोह के निवर्तमान विधायक भीम सिंह यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष राहुल यादव आदि मौजूद थे. इधर, लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव व उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel