अभियंताओं ने कहा-उन्हें याद कर कर रहे गर्व महसूस औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के सम्राट अशोक भवन के सभागार में सोमवार को भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के पूर्व सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा के इं प्रमोद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सोन कैनाल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, अभियंता संघ के अध्यक्ष इं सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान इं नवल किशोर कुमार, इं सोनू कुमार, इं राघव प्रसाद, इं आरिफ अनवर, इं शैलेंद्र मोहन तिवारी, इं अमित कुमार, इं ब्रजेश श्रीवास्तव, संघ के उपाध्यक्ष इं नारायण कुमार सिंह, सचिव इं अरुण कुमार सिंह, इं महेंद्र पांडेय, इं सरवन चौरसिया, इं धीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष इं सुबोध कुमार सिंह व संचालन इं कमलेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभियंताओं ने भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. अतिथियों ने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया शिक्षक पुत्र होते हुए बतौर अभियंता अंग्रेजी शासन से लेकर राजशाही तक और आजाद भारत में कार्यों के प्रति लग्न की मिशाल बनाते हुए जो मुकाम कायम किया उस पर अभियंताओं को गर्व है. उनकी त्याग, मेहनत व ईमानदारी की बदौलत प्रथम पंचवर्षीय योजना तैयार की गयी थी. आज उन्हें याद कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है. अध्यक्ष इं सुबोध ने कहा कि डॉ विश्वेश्वरैया ने आधुनिक भारत की रचना की और भारत को एक नया रूप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

