13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकों में शातिरों का अड्डा, उपभोक्ताओं को भरमाकर पहुंचा रहे नुकसान

पीएनबी में झासा देकर उपभोक्ता से उड़ाये 45 हजार रुपये, सीसीटीवी कैमरे में शातिर की तस्वीर कैद

पीएनबी में झासा देकर उपभोक्ता से उड़ाये 45 हजार रुपये, सीसीटीवी कैमरे में शातिर की तस्वीर कैद औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद शहर के बैंकों में शातिरों का जमावड़ा हो रहा है. जमा व निकासी करने पहुंच रहे उपभोक्ताओं पर उनकी नजर है. वैसे भी छिनतई व लूट की घटनाओं में यही शातिर शामिल रहते है. उपभोक्ता के वेश में बैंकों में बैठे रहते है, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाती है. समय मिलते ही वे अपने कारगुजारी में कामयाब हो जाते है.इन्ही शातिरों की वजह से एक व्यक्ति को 45 हजार का नुकसान उठाना पड़ा. हुआ यह कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव निवासी शंभू चौधरी 45 हजार रुपये जमा करने के लिए पुरानी जीटी रोड पर स्थित पीएनबी बैंक गया था. जब वह जमा पर्ची भरने लगा तो उसी वक्त एक शातिर पहुंचा और बोला की फार्म गलत भरा रहा है. पैसा किसी दूसरे खाते में चला जायेगा. फार्म वह खुद भर देगा. ठीक उसी वक्त एक दूसरा शातिर पहुंचा और बोला कि उसके पास 500 रुपये का नोट है और उसे 100-100 रुपये का खुदरा चाहिए.आपको तो ही बैंक में ही जमा करना है. नोट बड़ा होगा तो आसानी होगी. इसी क्रम में शंभू चौधरी को दोनों शातिरों ने पूरी तरह भरमा दिया. फार्म भरने और खुदरे पैसे को मोटा करने के चक्कर में शंभू फंस गया. एक शातिर उसका फार्म भरने लगा और दूसरा पैसे गिनने लगा. एक से दूसरे पर नजर जाते ही शातिर 45 हजार लेकर फरार हो गया. कुछ ही क्षण में दूसरा व्यक्ति भी फरार हो गया. बेचारा उपभोक्ता सदमे में आ गया. थक हारकर नगर थाना पहुंचा, जहां शिकायत दर्ज करायी. वैसे बैंक के सीसीटीवी कैमरे में शातिर की तस्वीर कैद हो गयी है. उपभोक्ता ने उसकी पहचान भी की है. कैमरे में शातिर बाइक लेकर भागते हुए भी दिख रहा है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel