21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए का प्रकाश ही विकास की रौशनी फैला सकता है: उपेंद्र कुशवाहा

POLITICAL NEWS AURANGABAD.ओबरा का भविष्य एनडीए के हाथ में है और एनडीए का प्रकाश ही विकास की रौशनी फैला सकता है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही.

ओबरा.

ओबरा का भविष्य एनडीए के हाथ में है और एनडीए का प्रकाश ही विकास की रौशनी फैला सकता है. ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही. शनिवार को उन्होंने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के गिरा, मनोरा, महुआंव, छोटकी गंज, बडकी गंज, ममरेजपुर सहित विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. वहीं गिरा गांव में नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता नागमणि वर्मा ने की. स्वागत पप्पू कुमार ने किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक है. आप सबों को सोचने व समझने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र को भारी मतों से जीत दिलाएं. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उनके हाथों को आप सभी लोग मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके हाथ को मजबूत करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा भी हाथ मजबूत होगा .आप सभी लोग एनडीए के डॉ प्रकाश चंद्र को आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाएं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ है. 2005 से पहले बिहार की क्या हालत थी आप जानते है. अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर एनडीए को जिताएं. मौके पर जितेंद्र कुमार, उदय कुमार, जवाहर मेहता, बिजेंद्र मेहता, मनोज, विनोद, सचिता, सत्येंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel