9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में मुखिया के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरकर बाइक से जा रहा था घर, रास्ते में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरकर बाइक से जा रहा था घर, रास्ते में अपराधियों ने दिया घटना को अंजामप्रतिनिधि, औरंगाबाद/नवीनगर

नवीनगर प्रखंड के लेंबो खाप गांव स्थित एक खटाल के समीप अपराधियों ने बाइक सवार 31 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बड़वान गांव निवासी स्वर्गीय अरुण कुमार सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की रात की है. गोली प्रियांशु की कनपटी में लगी. पता चला कि प्रियांशु बेलाई पंचायत के मुखिया अंबरीश प्रधान का चचेरा भाई था. इधर, इस घटना से संबंधित प्राथमिकी मृतक के भाई हिमांशु कुमार सिंह के बयान पर नवीनगर थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस को दिये बयान में हिमांशु ने कहा है कि उसका भाई प्रियांशु 23 जून को उतर प्रदेश के चंदौली जिले के गोड़ी गांव में अपने बहनोई मिथिलेश सिंह के घर गया था. 24 जून को वह इंटरसीटी एक्सप्रेस से घर लौट रहा था. नवीनगर स्टेशन पर उतरने के बाद मां के मोबाइल पर फोन कर बाइक मंगवाया. गांव के ही मदन सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र अनूप कुमार दोनों प्रियांशु को लाने बाइक से स्टेशन गये. प्रियांशु को लेकर जब वे आगे बढ़े तो लेंबोखाप गांव के समीप व बड़वान गांव की तरफ सड़क पर देर शाम साढ़े सात बजे अज्ञात लोगों द्वारा प्रियांशु को गोली मार दी गयी. गांव के लोगों द्वारा जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस के सिकंजे में होंगे.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल

प्रियांशु की गोली लगने की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे और जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी तो परिजन चीत्कार उठे. सैकड़ों लोगों की वहां भीड़ लग गयी. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. घटना के बाद नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. गोलीबारी की घटना के बाद उस इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. वैसे प्रियांशु को लाने गये गांव के दोनों युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel