7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मॉनसून का आगमन, कल से औरंगाबाद में बारिश की संभावना

पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण अंचल कार्यालय में पहुंचने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

औरंगाबाद/कुटुंबा. किशनगंज के रास्ते मंगलवार को बिहार में मॉनसून प्रवेश कर गया है. आकाश में बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे है. वहीं मंगलवार को प्रीमॉनसून की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर में बारिश होने से जलजमाव हो गया. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण अंचल कार्यालय में पहुंचने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, मॉनसून के आगमन पर कृषक वर्ग प्रकृति उत्सव मनाने की तैयारी शुरू कर दिये है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज कटिहार व बांका में कल सुबह बरसात की पहली बारिश हुई है. आसाढ़ का प्रथम मेघ खेतिहरों के लिए सुकून से भरा होता है. मॉनसूनी बारिश से वातावरण के तापमान में कमी आती है.वहीं हवा में हल्की नमी बढ़ जाती है.जीव जंतु सक्रिय होने लगते है.चहुंओर खेती बाड़ी की काम शुरू हो जाती है. पिछले दो सप्ताह से चिलचिलाती धूप, सूर्य की तपन और उमस भरी गर्मी से जीव जंतु बेहाल थे. आम जनजीवन की मुश्किलें बढ़ गयी थी. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि कल गुरुवार यानी 19 जून तक औरंगाबाद में मॉनसून का आगमन होने की संभावना जताई गई है. आंधी-बारिश के साथ साथ अकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 20 से 22 जून तक बारिश के साथ साथ तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बार मॉनसून का आगमन आंधी पानी व वज्रपात के साथ हो सकता है.उन्होंने बताया कि आसमान में बिजली कड़के तो खुले आसमान के नीचे न रहें. तुरंत किसी घर या बिल्डिंग में शरण लें. टीन या धातु के शेड वाले घरों से दूरी बनाएं. सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ाकर रखें. खुली छत वाले वाहन में सवारी न करें. पहली बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा होना खतरा से खाली नहीं है. खेतों और तालाब से भी दूरी बनाकर रखें. यहां तक कि मोबाइल टॉवर, बिजली के खंबों से दूरी बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel