सरकारी विद्यालयों के लिए बना नजीर, डीएम की सराहना के बाद विद्यालय की पठन-पाठन व व्यवस्था की हो रही चर्चा फेसर. जिले के मॉडल स्कूल के रूप में सदर प्रखंड के फेसर स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बसडीहाकलां इन दिनों अपने शैक्षणिक वातावरण और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में है. जिले भर में इस स्कूल की मिसाल दी जा रही है. कुछ दिन पहले जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किये थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं में चल रहे शिक्षण कार्य, विद्यालय परिसर की स्वच्छता और समग्र व्यवस्था का जायजा लिया था. डीएम ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी राजकीयकृत माध्यमिक तथा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि बसडीहा कलां विद्यालय में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक वातावरण विभागीय प्रावधानों के अनुरूप और उत्कृष्ट पाया गया है. वहां विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी अच्छी रहती है और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है. सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिनों के अंदर बसडीहा कलां विद्यालय का भ्रमण कर अपने-अपने स्कूलों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक वातावरण में सुधार सुनिश्चित करें. अन्यथा निरीक्षण में कमी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर, उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के कारण सुर्खियों में आए प्रधानाध्यापक मो अख्तर आलम ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करने और सुविधाओं में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किये जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाता है और अभिभावकों से निरंतर संपर्क बनाये रखा जाता है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं लगातार अनुपस्थित रहते हैं, उनके अभिभावकों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है. पत्र में स्पष्ट लिखा जा रहा है कि अनुपस्थिति से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. अभिभावकों से विद्यालय प्रशासन से मिलने का अनुरोध किया जा रहा है, अन्यथा विभाग को सूचित करते हुए ऐसे छात्र-छात्राओं का नाम विद्यालय रजिस्टर से हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

