गोह. गोह थाना क्षेत्र के पेमा गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गया जी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गोनपुरा गांव निवासी रामशरण यादव मंगलवार की शाम गोह बाजार से आवश्यक कार्य करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी पेमा गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में रामशरण यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इधर, पुलिस घटना के बाद फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

