अरवल से परिवार के साथ जा रहे थे देव, ओरा गांव में हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय अधेड़ को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा निवासी महेंद्र यादव के रूप में हुई है. पता चला कि वह अपने घर से वाहन रिजर्व कर परिवार के सदस्यों के साथ देव सूर्य मंदिर जा रहा था. देव में परिवार के सदस्यों के साथ छठ व्रत करना था. ओरा पुल के समीप गाड़ी रुकवा कर वह शौच करने चला लगा. वापस लौटने के दौरान सड़क पार करते ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. हालांकि, उसके बड़े पुत्र रंजीत यादव समेत अन्य लोगों ने जिंदा समझकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अस्पताल में शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इधर, सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. धक्का मार कर भागने वाले ट्रक तथा चालक का पता लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के बड़े पुत्र रंजीत यादव ने बताया कि वह चार भाइयों में सबसे बड़ा है. माता-पिता ने अपने परिवार की सलामती के लिए मन्नतें मांग रखी थीं. उसी मन्नतों को पुराने परिवार के साथ छठ व्रत करने देव जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

