10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार लुढ़क रहा पारा, ठंड बढ़ने से हर कोई परेशान

अगले चार से पांच दिनों तक इसी अनुपात में रहेगा तापमान, पशुपालकों को रही अधिक परेशानी

अगले चार से पांच दिनों तक इसी अनुपात में रहेगा तापमान, पशुपालकों को रही अधिक परेशानी

अंबा. पिछले एक सप्ताह से ठंड का कहर लगातार जारी है, जो फिलहाल पांच दिनों तक निजात मिलने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड से भी नीचे चला आया है.वहीं अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में आका जा रहा है. बुधवार को भी सुबह से लेकर पूर्वाह्न 11 बजे दिन तक वायुमंडल में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से वाहनों की हेड लाईट फिकी पड़ गयी. कुहासे में दिखाई नहीं पड़ने के कारण पिछले तीन-चार दिनों से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गयी है. इधर, शहर से लेकर गांव तक लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे दिख रहे हैं. इससे बावजूद भी मंद-मंद बह रही ठंडी हवा राहत देने का नाम नहीं ले रही है. मौसम के प्रभाव से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चो को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को विद्यालय जाने पर रोक लगा कर बच्चों को सुरक्षित किया है. इधर स्नातक की परीक्षा जारी है, जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी व निजी संस्थान में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को ससमय कार्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है. अचानक एक सप्ताह से बढ़ रही ठंड के कारण प्रखंड में कृषि कार्य पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है. इसके बावजूद भी खेतिहर कड़ाके की ठंडी में खुले आसमान के नीचे खेतो व खलिहान में काम करने को विवश है. पशुपालको अपने पशुओं की रखरखाव करने में ठंड के वजह से दिक्कत हो रही हैं. वहीं दुधारू पशुओ के दूध व उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. इधर, भारी ठंड से छोटे बच्चे से उनकी माताओं व बुजूर्ग में सर्दी-जुकाम बुखार व खांसी से आक्रांत हो रहे है. प्रखंड से लेकर जिला के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. दूसरे तरफ घने कोहरे के प्रभाव से सड़कों पर लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है.

अगले पांच दिनों तक ठंड से पूरी तरह निजात की नहीं

बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को जिले में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 21 डिग्री, शनिवार व रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान में 01 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. यानी कि सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कल तक ऑरेंज अलर्ट एवं 29 दिसंबर तक येलो अलर्ट है जारी

मौसम विभाग द्वारा घना कुहासा और शीत दिवस को लेकर औरंगाबाद में अलर्ट जारी किया गया है. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे के अनुसार कल यानी 26 दिसंबर के सुबह तक शीत दिवस व घने कुहासा को देखते हुए विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 26 से 29 दिसम्बर के सुबह तक येलो अलर्ट जारी है. उन्होंने हम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. बताया कि मौसम का प्रभाव सुबह और देर रात के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel