पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, हसपुरा. आस्था का महापर्व छठ को लेकर हसपुरा बाजार के पटेल चौक, पुरानी बसस्टैंड, न्यू बस स्टैंड चौक समेत पचरूखिया व सिहाड़ी बाजार में फलों की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. रविवार को खरना के दिन से फल दुकानों पर खरीदारी के लिए छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखा जाये, तो बाजार में महंगाई पर आस्था भारी पड़ता दिख रहा है. मंहगाई के बावजूद खरीदने वाले की कमी नहीं है. सबसे ज्यादा फुटपाथी दुकानें खुली हुई हैं. फलों में गन्ना, केला, सेव, नारियल, संतरा, शरीफा, अनानास, सिंघाड़ा, शकरकंद, सुथनी, सुप, दउरा, अदरख से लेकर अन्य फलों से बाजार आकर्षक लग रहा है. ऐसे में देखा जाये, तो सभी चीजों की कीमत आसमान छू रही है. रिटायर्ड बैंक मैनेजर रामजीत सिंह, समाजसेवी हृदयानंद सिंह, पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व पंचायत समिति रामजीत राम, विश्वजीत कुमार विकास, अजय सिंह का कहना है कि लोक आस्था का महापर्व छठ जैस पर्व में किसी न किसी रूप में मदद करना चाहिए. ऐसे में छठी मइया की प्रतिमा रखने के लिए कनाप रोड मुहल्ले में बना पंडाल अयोध्या का श्रीराम मंदिर स्वरूप है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

