प्रतिनिधि, कुटुंबा. अंबा थाना की पुलिस ने शराब लदी एक कार को जब्त किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज ने गुरुवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव के समीप की है. इस क्रम में पुलिस ने कार सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्त में लिया है. लोगों में बारुण थाना क्षेत्र के बड्डी गांव निवासी आदित्य कुमार व जम्होर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी से 16 पेटी देसी मसालेदार व 15 पेटी देसी शराब जब्त की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर वैकल्पिक पथ से होते इसी थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. सटीक सूचना के आधार पर अंबा-देव पथ में पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी. इस दौरान निरंजनपुर गांव स्थित महावीर मंदिर के समीप से कार सवार धंधेबाज को कब्जे में कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस के लिखित आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

