दाउदनगर. नगर पर्षद द्वारा दाउदनगर के शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई प्रकार की योजनाएं बनायी जा रही है. इसी क्रम में एलइडी डिस्प्ले लगाने लगाये जाने की योजना है. शहीद प्रमोद सिंह चौक पर 20 फीट का तिरंगा झंडा लगाने की तैयारी चल रही है. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने इन सब योजनाओं को लेकर शहर के कई स्थानों का अवलोकन किया और जायजा लिया गया. उनके साथ ईओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद के अलावा गणेश प्रसाद, जहांगीर कुरैशी, सियाराम सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे. शहीद प्रमोद सिंह चौक पर एलईडी डिस्प्ले लगाया जायेगा. 20 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. इसके अलावा ब्लॉक मोड़ सहित कई स्थानों का भी अवलोकन किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि एलइडी डिस्प्ले लगाने के लिए जगह चिह्नित किया जा रहा है. शहर के छह स्थानों पर एलइडी डिस्पले लगाने का प्रस्ताव है. इन स्थानों पर एलइडी डिस्प्ले में नगर पर्षद द्वारा किये जा रहे कार्यों और विकास कार्यों को दर्शाया जायेगा. नगर पर्षद की इस पहल को शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

