हसपुरा. हसपुरा ब्लॉक कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा कराने को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न गांवों से अपनी जमीन संबंधी विवाद लेकर पहुंचे फरियादियों ने अपना-अपना पक्ष रखा. सीओ कौशल्या कुमारी, राजस्व कर्मी विनय कुमार, सुमित कुमार, सुमन राम, अंचल सहायक दीपक कुमार ने 23 लोगों के विवादित जमीन की सुनवाई की. शिशुपाल कुमार और उर्मिला देवी, राधामोहन मेहता और धनंजय कुमार डुमरा, सत्येंद्र नारायण सिंह और सोहराई यादव टनकुपी, संतन सिंह और मुन्ना सिंह रामपुर कैथी की पूरी कागजात को देखते हुए दोनों पक्ष के बीच सहमति बनायी गयी.वहीं शेष सभी मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि पर पूरी कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

