रफीगंज के आरबीआर के मैदान में सीएम ने की सभा, एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
2005 के पहले भय व भ्रष्टाचार का था माहौल, अब अमन व शांति का दौर
औरंगाबाद/ रफीगंज.
कभी बिहार भय, भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकताओं में फंसा हुआ था. 2005 के पहले भय से लोग सड़क पर निकलने से कतराते थे. कब किसकी शामत आ जाए कोई नहीं कह सकता था. महिलाएं असुरक्षित थी और घरों में ही रहना उनकी मजबूरी थी. लालू यादव का परिवार 15 साल तक बिहार को बंधक बनाकर रखा.लालू ने बिहार का नहीं बल्कि परिवार का विकास किया. ये बातें रफीगंज के आरबीआर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. मुख्यमंत्री ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जनता दल यू के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को जिताने और बिहार में एनडीए सरकार बनाने की अपील की.हर धर्म व हर समाज के लिए ईमानदारी से किया कार्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में उन्होंने ईमानदारी और तत्परता से काम किया. हिंदू हो या मुस्लिम या पिछड़ा-अतिपिछड़ा हर समाज के लिए काम किया. मुस्लिम भाइयों के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 2006 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया. अब बिहार में अमन- चैन और खुशहाली का माहौल है. सिंचाई, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित तमाम मुलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया. पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया. अब 22 घंटे बिजली मिल रही है.आपके घरों में भी फ्री की बिजली जल रही है. पुलिस की बहाली में 35 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण मिला. शीघ्र ही एक करोड़ लोगों को नौकरी व रोजगार दिया जायेगा. हर एक महिला को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह और गोह से रणविजय कुमार को चुनाव जिताएं और बिहार में एनडीए की सरकार बनायें.दिल खोलकर औरंगाबाद का किया विकास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि औरंगाबाद में पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया. जब एनडीए की सरकार बिहार में आयी तो कानून का राज स्थापित हुआ. महिलाओं की सशक्तीकरण की दिशा में काम किया गया. कई जगहों पर महिला आइटीआइ की स्थापना की गयी. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की गयी. इंजीनियरिंग कॉलेज बनाये गये. सोन नदी पर दाउदनगर को नासरीगंज से जोड़ने के लिए पुल बनाया गया. नवीनगर में थर्मल पावर लगाया गया. पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाये गये. जो बचे हुए कार्य हैं, वह तेजी से हो रहे हैं. हर कमी पर निगरानी रखी गयी. देव में रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. ट्रॉमा सेंटर बन रहा है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. केसहर नदी पर चेक डैम और अदरी नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है. रफीगंज के लिए बहुत सारे काम कराये गये. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई विद्युत फीडर बनाये गये. उमगा सहित अन्य जगहों का विकास कराया जा रहा है.बिहार में एनडीए की जबर्दस्त लहर : विजय चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में वे भी समस्तीपुर से उम्मीदवार बने हैं. पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद वे यहां आये है. एनडीए के पक्ष में तेज हवा चल रही है. कोई विरोधी कहीं नहीं टिक पायेगा. हमारे मुख्यमंत्री ऐसे इकलौते मुख्यमंत्री है जिनका कार्यकाल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोकप्रिय हो रहे है. प्रथम चरण के चुनाव के बाद सभी ने मान लिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है. कोई 180 तो कोई 190 सीट आने की बात कह रहा है. हमारा अनुमान है कि 2025 फिर से नीतीश और 225 होगा. रफीगंज प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को जिताएं और एनडीए की सरकार में अपनी भूमिका निभाएं.14 वर्षों से आपका और मेरा साथ: प्रमोद
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि रफीगंज की जनता से मेरा संबंध 14 वर्षों से है. यानी आपका और मेरा साथ है. विकास पुरुष रफीगंज की धरती पर आये हैं तो समझें कि रफीगंज का कैसे तेजी से विकास होगा. रफीगंज को विकसित बनाने के लिए हमे आपका आशीर्वाद चाहिए. विकास की जब बात आती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम गूंजने लगता है. समाज के हर तबके के लोगों का ध्यान रखते हुए उन्होंने विकास किया. महिला सशक्तीकरण की बात हो या युवाओं की रोजगार की. महिलाओं की सुरक्षा हो या महिला सशक्तीकरण की. नीतीश कुमार ने ही सबकुछ किया है. पहले क्षेत्र में भय का माहौल था. अब आप निर्भीक होकर कार्य कर रहे है. यह एनडीए की देन है. 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाएं और रफीगंज के विकास के लिए एनडीए को मतदान करें.इन्होंने भी किया संबोधित
गोह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ रणविजय कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, जदयू जिलाध्यक्ष व संचालन कर्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान ने भी सभा को संबोधित किया. वहीं मौके पर भाजपा की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, मंजरी सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, दीनानाथ विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू,सभा प्रभारी विजय विश्वकर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश पासवान, जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया, हम प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, संगीता प्रसाद, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, अवधेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,अमरेश चौधरी, संजय अम्बेडकर, मंटू शर्मा, विपीन सिंह, निखिल सिंह, मुन्ना सिंह,शुभम सिंह, विजेंद्र मेहता , समाजसेवी रामाशीष दास, मनोज सिंह, पवन शर्मा, रमेश सिंह, प्रेम पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

