देव. बेखौफ चोरों ने देव थाना पुलिस को एक बार फिर चुनौती दी है. बिजली ऑफिस बिजहर के समीप एक घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. वैसे एक माह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है. शनिवार की अहले सुबह चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब दो लाख रुपये के गहने उड़ा लिये. जानकारी मिली कि उक्त घर रामलखन पासवान नामक व्यक्ति की है. राम लखन पासवान के पुत्र शशि पासवान ने बताया कि परिवार करीब एक महीने से घर में नहीं था. शनिवार को जब घर के ग्रिल का ताला खोल कर अंदर गए तो अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा समान बिखरा पड़ा था. अलमारी व बॉक्स भी टूटे पड़े थे. गोदरेज में रखें सोने के जेवर गायब थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इधर, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने कहा कि आवेदन के बाद गहराई से पुलिस जांच कर रही है. उसी जगह पर कुछ दिन पहले भीषण चोरी की घटना हुई थी. लाखों रुपये के जेवरात चोरों ने उड़ा लिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

