अंबा. कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे निर्माण में काम कर रहे मजदूर की बिजली करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. मृतक की पहचान ढीबरा थानाक्षेत्र के चौरिया गांव निवासी 35 वर्षीय उपेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना के समय उपेंद्र अन्य मजदूरों के साथ सरिया का काम कर रहा था. कंपनी के अधिकारियों ने उसे वेल्डिंग मशीन एक जगह से दूसरी जगह ले जाने को कहा. उपेंद्र व 22 वर्षीय देवकी कुमार ने मशीन उठायी, तो उसमें करेंट आ रहा था. इसी क्रम में दोनों मजदूर करेंट की चपेट में आ गये. देवकी मशीन से अलग जा गिरा. उपेंद्र काफी देर तक मशीन से चिपका रहा और झुलस गया. अन्य मजदूरों ने बताया कि जिस वायर में वेल्डिंग मशीन का कनेक्शन किया गया था वह कटा हुआ था. घटना के बाद उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बिजली का कनेक्शन काटकर उपेंद्र को अलग हटाया. इसके बाद आनन-फानन में उसे रेफरल कुटुंबा ले आये. डाॅ एसके पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया. देवकी कुमार देव थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहनेवाला है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, उपेंद्र की मौत के बाद उसके शव को फिर से बेस कैंप लाया गया. खबर मिलते ही परिजन बेस कैंप पहुंचे और हंगामा करने लगे. बनुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशाल कुमार चौधरी और छुछिया दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कंपनी अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए. इधर, हंगामा की भनक लगते के साथ कुटुंबा थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होनें बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

