ग्रामीण विकास मंत्री व आइटी मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल
दाउदनगर.
प्रखंड के ग्राम रघु बिगहा में चार अक्तूबर को अनुमंडल स्तरीय कुर्मी विकास समिति का 50वां प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह होना है. जिसे लेकर बुद्धि विकास पुस्तकालय रघुबिगहा में आयोजन कोटी के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में समिति के 50वें समारोह को स्वर्ण जयंती के रूप में ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में 11 बजे तक सभी लोगों को पहुंचने की अपील भी की गयी. कमेटी के मीडिया प्रभारी बिट्टू पटेल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू के साथ- साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कई सांसद, विधायक व शिक्षाविद मौजूद रहेंगे. मौके पर अनुमंडल स्तरीय कुर्मी विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, आयोजक कमेटी के कोषाध्यक्ष दिल्केश्वर सिंह, सचिव अमित पटेल, उप सचिव मनीष पटेल, प्रबंधक राजीव रंजन कुमार, मीडिया प्रभारी बिट्टू पटेल, व्यवस्थापक जगविजय कुमार महामंत्री सरयू सिंह, यमुना सिंह के अलावा कमेटी के सदस्य सह ग्रामीण राधाकृष्ण सिंह, विनय सिंह, लवकुश कुमार, जनेश्वर सिंह, विद्यानंद सिंह, प्रहलाद सिंह, सकलदेव सिंह, अनिल पटेल, अंकित पटेल,विजय कुमार सिंह, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, सुदर्शन सिंह, कुंदन, धीरज, सचिन, पवन, मनोज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

