कुटुंबा. कुटुंबा थाने में पदस्थापित कुंदन दारोगा के सहयोग से अपराधिक घटनाओं के उद्भेदन करने में काफी सहूलियत होती थी. ये बातें थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने कही. वे मंगलवार को कुटुंबा थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि विभाग द्वारा उनका स्थानांतरण सीएम के स्पेशल सिक्युरिटी में कर दिया गया. श्री कुमार कर्तव्यनिष्ठ इमानदार अफसर थे. इस दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उनके व्यक्तित्व व कार्यकाल की सराहना की. कनीय अधिकारियों ने कहा कि हमेशा वे बेहतर पुलिसिंग कार्य के लिए प्रेरित करते रहे दे. स्थानांतरित दारोगा ने कहा कि कुटुंबा के लोग अच्छे हैं और इमानदारी से दायित्व निर्वहन करने वाले के साथ कुटुंब जैसा व्यवहार करते है. यहां के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग से दो वर्ष एक महीना काम करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मेला फर्स्ट पोस्टिंग के दौरान कुटुंबा थाना में सेवा देने का मौका मिला. यहां के लोगों का लाड़ प्यार व व्यवहार उन्हें हमेशा याद रहेगा. सम्मान समारोह में स्थानांतरित दारोगा को अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी, रविशंकर कुमार, जेके पासवान, नजिया खातुन, महेंद्र पासवान, शमीम अंसारी, पंकज कुमार, पीटीसी कुंदन कुमार, संगीता कुमारी समेत रवि कुमार पांडेय, योगेंद्र यादव, संतोष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है