दाउदनगर. बाजार स्थित लक्ष्मी भवन में सोमवार की रात स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस द्वारा स्वर्णाभूषण व्यवसायियों को कथित तौर तंग किया जाने का मामला उठाया गया. पुलिस द्वारा तथा कथित चोर के बयान पर दो व्यवसायियों को गिरफ्तार करने, उसके बाद एक व्यवसायी से दबाव में डालकर विभिन्न कांडों में शामिल होने का स्वीकारोक्ति बयान लिखवाने का आरोप लगाया गया. किसी तथा कथित चोर के बयान पर दुकानदार से पुलिस पहले प्राथमिकी में दर्ज गहने के वजन के बराबर सोना या चांदी दुकानदार से ले लेती है और फिर उसे बरामद दिखाकर उन्हें जेल भेज देती है. इससे धन और प्रतिष्ठा दोनों की हानि हो रही है. इसी मुद्दे पर व्यवसायियों ने निर्णय लिया कि लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में 23 मई को औरंगाबाद के एसपी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई जायेगी. बैठक में अध्यक्ष डाॅ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, उपेंद्र कश्यप, गोपाल सोनी, नरेश प्रसाद, शुभम कुमार, मनोज सोनी, रवि रंजन स्वर्णकार, शेषनारायण प्रसाद, शंकर प्रसाद, शत्रुघन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे. बैठक के अंत में दिवंगत जगदीश प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, धनंजय प्रसाद, नंदकुमार सोनी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है