दाउदनगर. जदयू का बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान दाउदनगर प्रखंड में 29 जून से शुरु होगा. आठ जुलाई तक पंचायतों में यह अभियान चलाया जायेगा व 10 जुलाई से नगर पर्षद क्षेत्र में अभियान की शुरुआत होगी. जदयू के प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 29 जून को गोरडीहां व संसा पंचायतों से होगी. एक जुलाई को चौरी व कनाप, तीन को अकोढ़ा व अंछा, पांच को सिंदुइर व मनार, आठ को तरार व तरारी, नगर पर्षद क्षेत्र में 10 जुलाई को दो स्थानों पर कार्यक्रम होगा. प्रत्येक पंचायत में जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील सिंह, जदयू के ओबरा विधानसभा प्रभारी अनंत रजक, जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पटेल, जिला महासचिव प्रीतम चंद्रवंशी, विजय पासवान, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य वार्ड पार्षद सीमन कुमारी, रंजीत पांडेय, जमुना सिंह, प्रशांत कुमार तांती, संतोष दबगर, आशुतोष पटेल, शशि चौरसिया, सिटु पटेल, सत्येंद्र कुमार, कौशल दुबे आदि उपस्थित रहेंगे. सभी पंचायत स्तर पर जाकर बूथ जीतो अभियान में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्षों से मिल रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ रुपये को बढ़ाकर उसे 11 सौ रुपये कर दिया गया. यह मुख्यमंत्री का सराहनीय कार्य है. प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह भवन बनाया जायेगा. गरीब परिवार के बच्चों का विवाह अच्छे भवन में किया जायेगा. नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में चहुंमुखी विकास का कार्य हुआ है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है, लाखों युवाओं को नौकरी दी गयी है. सड़कों का जाल बिछाया गया है. सड़कें चकाचक बनायी गयी है. स्कूलों की हालत में सुधार किया गया है. सुशासन की सरकार में गरीबों, पिछड़ों को उनका हक मिला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन जागरण अभियान चलायेंगे एवं लोगों तक नीतिश सरकार की उपलब्धियों को आम जनता के बीच बताने काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

