38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाॅर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चों सहित पांच झुलसे

आग से झुलसे सभी की हालत गंभीर, गया रेफर

सभी की हालत गंभीर, गया रेफर चार बकरी की भी हुई मौत फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू प्रतिनिधि, गोह बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव के झगरू पीपर बिगहा गांव में रविवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे बिजली की शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग लगने से अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. इस अगलगी में घर में सोए दो मासूम के साथ पांच लोग झुलस गये. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पायी. हालांकि, तब तक घर में बंधी चार बकरिया झुलसकर मर गयी. वहीं, इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी झुलसे परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया गया. जहां के चिकित्सकों ने सभी की हालत को गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. पीड़ित डोमन यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोनमती देवी, 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव, तीन वर्षीय पोती चंचला कुमारी, चार वर्षीय पोता सुभम कुमार के साथ रविवार की दोपहर खाना खाकर एक ही घर में सोये हुए थे. इसी दौरान अपराह्न साढ़े तीन बजे घर के चारों तरफ आग की लपेटे दिखाई देने लगी. हम लोग घर से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग चारों तरफ फैल गयी थी. इस कारण निकलना मुश्किल हो गया. गांव के लोगों ने किसी तरह जान बचाकर घर में घुसे और सबसे पहले दोनो मासूम बच्चों को घर से निकला. उसके बाद सहारा देते हुए हम लोग तीनों को निकाला गया, तब तक हम लोग बुरी तरह झुलस गये थे. इस अगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को इलाज व सहायता मुहैया कराने की मांग सरकार से की है. गौरा गांव में शादी समारोह में आया भटके, बालक को इआरएसएस टीम ने परिजनो को सौंपा अंबा. थानाक्षेत्र के गौरा गांव में एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ आया लगभग सात वर्षीय एक बालक भटक कर अंबा पहुंच गया. इधर, उधर भटकते देख 112 की इआरएसएस पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर अंबा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस व पब्लिक ने व्हाट्स एप्प ग्रुप पर बच्चे का फोटो के साथ शेयर की गयी. व्हाट्स एप से मिली खबर पर टंडवा निवासी उसके पिता अंबा थाना पहुंच कर पुत्र को अपने साथ ले गये. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि बरामद बच्चा अपना पता नहीं बता पा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें