12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉयर्स हॉल व क्वार्टर का शुभारंभ

सुविधा.. बार और बेंच के संबंध और मजबूत होंगे, मिलेगी सहूलियत

सुविधा.. बार और बेंच के संबंध और मजबूत होंगे, मिलेगी सहूलियत प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल और जजेज कॉलोनी का उद्घाटन कर दिया गया है. इससे अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों को सहूलियत होगी. औरंगाबाद न्याय मंडल के इतिहास में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जिला विधिज्ञ संघ में नवनिर्मित 5जी लॉयर्स हॉल व जजेज कॉलोनी में 10 क्वार्टर वाले भवन का उद्घाटन किया गया है. जजेज कॉलोनी में इन दोनों भवनों का वर्चुअल उद्घाटन समारोह आयोजित कर हुआ, जिसकी अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार वन और मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव न्यायाधीश तान्या पटेल ने किया. सर्वप्रथम प्रधान जिला जज राजकुमार वन, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार, जिला जज प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी, न्यायमूर्ति सुधीर सिंह, न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद और व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार ने वर्चुअल उद्घाटन किया. सभी न्यायमूर्तियों ने वर्चुअल रूप से फीता काट कर दोनों भवनों का उद्घाटन किया और शुभकामनाएं दीं. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवन कुमार भीमप्पा बजंथरी ने कहा कि औरंगाबाद के लोगों को प्रणाम. यह सुनते ही उपस्थित सभी ने तालियों से स्वागत किया. न्यायमूर्ति ने पूर्व निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय और वर्तमान निरीक्षी जज न्यायमूर्ति हरीश कुमार के कार्य की प्रशंसा की. न्यायमूर्ति सुधीर सिंह ने कहा कि बार और बेंच दोनों को एक साथ बहुत अनमोल उपहार मिल रहे हैं. इससे दोनों के संबंध और मजबूत होंगे. न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद ने भी निरीक्षी जज हरीश कुमार और प्रधान जिला जज राजकुमार वन के कार्यों की प्रशंसा की. निरीक्षी जज हरीश कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग लॉयर्स हॉल आज पूरी हो गयी, जिससे उनके वकालत कार्य में अधिक दक्षता आयेगी. व्यवहार न्यायालय में कार्यरत न्यायिक पदाधिकारियों को आवासीय समस्या का अब निदान हो गया है. बार और बेंच को एक साथ उपहार प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि बार और बेंच को इसका इंतजार वर्षों से था, जो आज पूरा हुआ. प्रधान जिला जज ने लॉयर्स हॉल का फीता काट और नारियल फोड़कर प्रवेश किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन परिवार न्यायालय के प्रधान जिला जज अरुण कुमार ने किया. मौके पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, न्यायाधीश आनंदिता सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, दिव्या वशिष्ठ, कन्हैया लाल यादव, विवेक कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, निशित दयाल, मनीष जायसवाल, पंकज पांडेय, लाल बिहारी पासवान, दीवान फहद खां, सुशील प्रसाद सिंह, संदीप कुमार सिंह, प्रदीप चंद्रा, निधि जायसवाल, शोभित सौरभ, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, सरकारी अधिवक्ता बृजा प्रसाद, अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार, स्पेशल पीपी कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर, नृपेश्वर सिंह देव, पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह, अवध बिहारी सिन्हा, प्रदीप कुमार, जिला अभियोजन पदाधिकारी और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर के न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel