9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस टू जगेश्वर उच्च विद्यालय में प्रभारी ने सहायक शिक्षक को पीटा

घायल सहायक शिक्षक ने बोला-हेडमास्टर से जान का खतरा, ट्रांसफर की मांग, सहायक शिक्षक के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी डीइओ से की शिकायत

घायल सहायक शिक्षक ने बोला-हेडमास्टर से जान का खतरा, ट्रांसफर की मांग

सहायक शिक्षक के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी डीइओ से की शिकायत

औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के प्लस टू जगेश्वर उच्च विद्यालय चरण महादेवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा एक सहायक शिक्षक को जूते से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड निवासी शिक्षक ग्यासुद्दीन चोटिल हुए है. चोटिल शिक्षक ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मराज और क्लर्क पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सहायक शिक्षक ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सहायक शिक्षक ग्यासुद्दीन ने कहा कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को वह नियमित समय पर विद्यालय गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षकों का अराइवल का डिपार्चर भरा जा रहा था. प्रभारी हेड मास्टर लेट आने के बाद भी अपने चहेते शिक्षकों का अराइवल पहले और और डिपार्चर बाद में भेजते हैं. इस पर आपत्ति जताई और बोला कि यहां जंगल राज नहीं है कि जो चाहें ओ करेंगे. इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गुस्सा हो गये. दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. अचानक हेड मास्टर ने जूता निकाल कर हमला कर दिया. जान मारने की धमकी भी दी. वहां मौजूद बच्चों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. वैसे सहायक शिक्षक ग्यासुद्दीन ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व क्लर्क से जान का खतरा बताया है. कहा है कि उन्हें विद्यालय से स्थानांतरण कराकर दूसरे विद्यालय में पदस्थापन करायी जाये.

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डीइओ को दिलाया ध्यान

इधर सहायक शिक्षक ग्यासुद्दीन से मारपीट का आरोप झेल रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मराज ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर सहायक शिक्षक पर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है. डीइओ को दिये आवेदन में कहा है कि ग्यासुद्दीन विज्ञान के शिक्षक हैं और लगातार विलंब से विद्यालय आ रहे थे. उन्हें मौखिक रूप से ई शिक्षा कोष के आधार पर उपस्थिति पंजी में आगमन एवं प्रस्थान का समय दर्ज करने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. मारपीट पर उतारू भी हो गये. धमकी दी. कुछ व्यक्तियों के सामने भी गाली- गलौज की. छह जनवरी को समय से पहले विद्यालय भी छोड़ दिया. वैसे प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सहायक शिक्षक को जूता से मारने के आरोप को बेबुनियाद बताया है.

क्या कहते है डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में विवाद की जानकारी मिली है. सहायक शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक यानी दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel