रफीगंज.
20 लाख रुपये को लेकर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता के साथ मारपीट किये जाने और इलाज के बाद उसकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जम्होर थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी मृतका के भाई रामनाथ राम ने रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि 25 अप्रैल 2024 को उसकी बहन दुर्गावती कुमारी की शादी भदवा हरिहरगंज के जनेश्वर राम के पुत्र सुजीत राम के साथ हुई थी. उपहार में बाइक, फ्रिज, कूलर इत्यादि दिया गया था. बीच में लड़के द्वारा 20 लाख रुपये की मांग करते हुए उसकी बहन को मारपीट कर घर से बेघर कर दिया था. सुजीत राम, उदित राम, संजीत राम, गोतनी अंजलि कुमारी, अनिल राम सभी मिलकर पैसों के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. जब उसकी तबीयत बिगड़ी 10 दिनों तक आइसीयू में भर्ती रही. घर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी ससुराल वाले उसके तथा घरवाले को भी मारपीट करने पर उतारू हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कर ससुराल वालों को सौंप दिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है