16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसपुरा में जीविका से जुड़ी 21,420 महिलाओं को मिला 10 हजार रुपये का लाभ

प्रखंड क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक, कई योजनाओं का हुआ प्रस्ताव पारित

प्रखंड क्रियान्वयन समिति की हुई बैठक, कई योजनाओं का हुआ प्रस्ताव पारित हसपुरा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड क्रियान्वयन समिति कि बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह ने की व संचालन बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने किया. बैठक का शुभारंभ गत बैठक की संपुष्टि से किया गया. वैसे संपुष्टि को लेकर सदन के सदस्य विजय कुमार ने कई मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाया. सदस्यों को गत बैठक में लिया गया प्रस्ताव का प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराया जाना निंदनीय है. इससे सदन कि गरिमा को ठेस पहुंच रहा है. उन्होंने डिंडिर पंचायत के सरदवन बिगहा व मुज्जफरपुर में पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा. वहीं डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि कराये गये कार्य का भुगतान नहीं कराया गया है. यह पदाधिकारियों की मनमाने रवैये को दर्शाता है. बैठक में सभी विभागों से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. सीडीपीओ ओनम ने बताया कि 181 आंगनबाड़ी केंद्र में 8000 हजार लाभुकों को टीएचआर का लाभ दिया जा रहा है. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड से 6000 हजार नाम हटाया गया है. लाभुक 27 दिसंबर तक अनुमंडल कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. सीओ कौशल्या कुमारी बताया कि राजस्व महाअभियान में 15 हजार रैयतों का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसका अपलोडिंग कार्य चल रहा है. 31 मार्च 26 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा. जीविका बीपीएम आलोक चंद्र सिन्हा ने बताया कि जीविका से जुड़े 21420 महिलाओं को 10 हजार का लाभ मिला है. नये नियम के अनुसार जिनके पति नौकरी में हैं या लाभ लेने वाले 60 वर्ष से अधिक होने पर लाभ नहीं मिलेगा. मुखिया गोपाल सिंह ने कहा कि पीएचइडी के अधिकारी किसी की बात नहीं सुनते है. उन्होंने नल जल योजना से वंचित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीघ्र व्यवस्था बनाने की मांग उठायी. बैठक में 15वीं एवं षष्ठम वित्त में लगभग एक करोड़ की योजना का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, पंचायत समिति धनंजय कुमार मुन्ना, प्रगति कुमार, प्रेमलता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मुखिया पम्मी कुमारी, फुरकान खां, सत्येंद्र पासवान सहित बीपीआरओ मनोज कुमार, पीओ राजेश कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, डॉ चंदन कुमार, बीइओ दीपक कुमार, कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार, कल्याण पदाधिकारी प्रीति कुमारी, एसआई सूर्यदेव सिंह, बीसीओ अभिनित कुमार सहित सदन के कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel