औरंगाबाद ग्रामीण. शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोर आसानी से घर को निशाना बना रहे है और चोरी कर फरार हो जा रहे है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. मंगलवार की रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार स्थित रामाबांध सोमरू बिगहा मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घने कुहासे का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी की पहचान शिवशंकर विश्वकर्मा के रूप में हुई है. वे पत्नी के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होने माली थाना क्षेत्र के सिमरी गांव गये थे. मंगलवार की रात दोनों गांव में ही रुके थे और उनका शहर स्थित घर पूरी तरह बंद था. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर मेन गेट का ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गये. बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मेन गेट का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने तुरंत गृहस्वामी को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही शिवशंकर विश्वकर्मा अपने घर पहुंचे, जहां का नजारा देख वे सन्न रह गये. घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने कमरों में रखे बक्से, अटैची और गोदरेज अलमारी को तोड़कर तलाशी ली. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने उनकी बहू के लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 60 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. चोरी की इस घटना से पूरे मुहल्ले में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में घना कुहासा अपराधियों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जिसका फायदा उठाकर वे लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वैसे गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

