एनएच 19 पर सनथुआ मोड़ के समीप हुई घटना, दो घायल,
घटना के बाद लगभग एक घंटे तक हाइवे पर जाम लगने से परिचालन रहा बाधितऔरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी कामाख्या सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घायलों में शहर के ही सत्येंद्र नगर निवासी मंजीत सिंह व रायपुरा निवासी शिवम कुमार शामिल है. घटना शनिवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार प्रिंस, शिवम व मंजीत तीनों रिश्तेदार हैं. शिवम को लॉ की पढ़ाई करना था. शनिवार को तीनों रोहतास जिले के जमुहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन से संबंधित जानकारी लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ के समीप पहुंची, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही प्रिंस की मौत हो गयी और मंजीत व शिवम घायल हो गये. टक्कर के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. इसके बाद घायल मंजीत और शिवम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया.
मझौते के बाद आक्रोशितों ने हटाया जाम
इधर, घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही. इस दौरान हाइवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम व घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. काफी देर बाद समझौते के बाद जाम को हटवाया गया और आवागमन शुरू कराया गया. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि टक्कर मारकर फरार हाइवा का पता लगाया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

