12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़, 2.08 करोड़ होंगे खर्च

जिला प्रशासन और बीआरबीसीएल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

जिला प्रशासन और बीआरबीसीएल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर औरंगाबाद शहर. जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कराते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इन कार्यों पर लगभग दो करोड़ आठ लाख नौ हजार चार सौ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए महत्वपूर्ण समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. जिला प्रशासन और बीआरबीसीएल के बीच कुल पांच स्वास्थ्य निर्माण कार्यों के लिए एमओयू साइन किया गया. इन राशि से दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधि भंडार कक्ष का निर्माण, महिला एवं पुरुष वार्ड तथा चिकित्सक एवं कर्मी कक्ष का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायग्नोस्टिक भवन का निर्माण और देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायग्नोस्टिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व परिजनों के बैठने के लिए शेड का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा. इसके साथ ही दाउदनगर टाउन हॉल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 59 लाख 99 हजार रुपये का एमओयू भी हस्ताक्षरित किया गया है. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि ये निर्माण कार्य न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे बल्कि आमलोगों को बेहतर एवं सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण संपन्नता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इन कार्यों के सफल निबटारा से जिले के स्वास्थ्य और सार्वजनिक अवसंरचना क्षेत्र में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel