13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती ठंड के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सदर अस्पताल में कोल्ड स्ट्रोक वार्ड क्रियाशील

सदर अस्पताल में कोल्ड स्ट्रोक वार्ड क्रियाशील

औरंगाबाद ग्रामीण. जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. ठंड के कारण होने वाली बीमारियों ,खासकर कोल्ड स्ट्रोक के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं. मरीजों को सुरक्षित, बेहतर और त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन ने कई अहम कदम उठाये हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है. सदर अस्पताल में ठंड से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए अलग से कोल्ड स्ट्रोक वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में ठंड से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों को विशेष निगरानी में रखा जाएगा. कोल्ड स्ट्रोक वार्ड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जहां डॉक्टरों और नर्सों की टीम 24 घंटे मरीजों की सेहत पर नजर रखेगी. खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार मरीजों के लिए यह वार्ड काफी उपयोगी साबित हो रहा है. अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों को ठंड से बचाने के लिए ऑयली हीटर की व्यवस्था की गई है. हीटरों के जरिए वार्ड का तापमान नियंत्रित रखा जा रहा है, ताकि मरीजों को सर्दी से राहत मिल सके. इसके साथ ही मरीजों को गर्म कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कंबल भी दिए जाएंगे. अस्पताल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी मरीज को ठंड के कारण परेशानी न हो. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डॉक्टरों और नर्सों को विशेष अलर्ट पर रखा गया है. सभी चिकित्सा कर्मियों को ठंड से होने वाली बीमारियों के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मरीजों में अगर ठंड के कारण सांस लेने में तकलीफ, शरीर का तापमान अत्यधिक गिरना, कंपकंपी या बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत इलाज शुरू किया जायेगा. डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण कर रही है और मरीजों से बातचीत कर उनकी स्थिति का जायजा ले रही है.

कोल्ड स्ट्रोक वार्ड के साथ सभी वार्डो में हीटर की व्यवस्था: प्रफुल्ल कांत निराला

अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि ठंड के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. जीवन रक्षक दवाओं, इंजेक्शन और जरूरी मेडिकल उपकरणों का स्टॉक पहले से ही बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को भी पूरी तरह दुरुस्त रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सके. मरीजो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है. सदर अस्पताल के सभी वार्डो में हीटर की व्यवस्था है. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के परिजनों से भी अपील की है कि वे बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel