7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव चार दिवसीय छठ मेला का भव्य आगाज

आस्था, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है देव छठ मेला : डीएम

आस्था, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है देव छठ मेला : डीएम प्रतिनिधि, देव. औरंगाबाद जिले के सूर्यनगरी के रूप में विख्यात देव में विश्व प्रसिद्ध चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला का भव्य उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गीत के गायन से किया गया. तत्पश्चात जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंब्रीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर कार्तिक मेले का औपचारिक उद्घाटन किया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया. संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देव छठ मेला न केवल औरंगाबाद जिले का, बल्कि पूरे बिहार राज्य का गौरव है. यह मेला आस्था, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की उपासना करने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की आरे से इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है. सभी विभागों के समन्वय से मेला क्षेत्र में आवासन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, शौचालय, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविरों की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल, दंडाधिकारी, अग्निशमन दल, एनडीआरएफ की टीम तथा चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुगम देव मेला का अनुभव प्राप्त हो. इसके लिए स्थानीय लोगों, समाजसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि देव सूर्यनगरी की पहचान सूर्योपासना की प्राचीन परंपरा से जुड़ी है और हम सभी का कर्तव्य है कि इस सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हुए श्रद्धालुओं का स्वागत प्रेम व अनुशासन के साथ करें. उन्होंने अंत में सभी पदाधिकारियों, नागरिकों व श्रद्धालुओं से मेला को सफल, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ बनाये रखने में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की. मौके पर अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, जिला आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, एसडीपीओ चंदन कुमार, सीओ दीपक कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन कुमार, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, सीडीपीओ श्वेता रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी आदि मौजूद थे. इधर, विश्व विख्यात सूर्य मंदिर रोशनी से जगमग हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel