21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सातवीं की छात्रा के साथ की छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ग्रामीणों व परिजनों ने विद्यालय में किया हंगामा,प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक,की पिटाई

ग्रामीणों व परिजनों ने विद्यालय में किया हंगामा,प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक,की पिटाई

रफीगंज.

कासमा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर बवाल काटा. प्रधानाध्यापक की पिटाई की. काफी देर तक बंधक बनाकर रखा. जब कासमा थाना की पुलिस पहुंची तब आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज कराया. वैसे इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. छात्रा के पिता ने प्रधानाध्यापक रामस्वरूप गुप्ता को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उनकी बेटी की उम्र 12 वर्ष है और गांव के ही स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. दो दिसंबर को उनकी बच्ची स्कूल में पढ़ने गयी थी. सुबह साढ़े नौ बजे के करीब बच्ची को बुलाकर प्रधानाध्यापक ने झाडू लगाने की बात कही. अकेले पाकर उसके साथ छेड़खानी की. वह रोती हुई स्कूल की महिला शिक्षिका के पास पहुंची. स्कूल में ही पढ़ाने वाले अपने चचेरे भाई को सारी बात बतायी. इस घटना से पूरा परिवार आहत हुआ है. इधर, जानकारी मिली कि छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़खानी किये जाने की सूचना पर परिजनों के साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गये. काफी संख्या में लोग स्कूल पर पहुंचे और प्रधानध्यापक की पिटाई कर दी. विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने बीचबचाव किया. हालांकि, परिजनों व ग्रामीणों ने काफी देर तक विद्यालय का घेराव किया. प्रधानाध्यापक को बंधक बनाकर रखा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कासमा थाना की एसआई नेहा रंजन,एएसआई नवीन कुमार दल बल के साथ और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रधानाध्यापक को थाना ले जाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज भी कराया गया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सूचना पर प्रधानाध्यापक को विद्यालय से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में ईलाज कराया गया है. अंतत: प्रधानाध्यापक के खिलाफ कांड संख्या 139/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel