विधायक ने वार्षिक महोत्सव उमंग का किया उद्घाटन रफीगंज. रफीगंज-कासमा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में नौ से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले वार्षिक महोत्सव उमंग का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित हुए. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि, अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला एवं गुब्बारा उड़ाकर किया गया. प्राचार्य ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, तकनीकी एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उमंग जैसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए. रफीगंज विधायक ने महाविद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है तथा उन्होंने महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. उमंग 2026 के अंतर्गत खेल महोत्सव जुनून 2026 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टग ऑफ वॉर, जेवलिन थ्रो, शॉट पुट, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप एवं महिला क्रिकेट मैच सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं प्रस्तावित है. प्रविधि टेक्निकल क्लब के तत्वावधान में कोडिंग डीबगिंग, ब्लाइंड कोडिंग, वेब डिजाइन, पोस्टर ग्राफिक्स डिजाइन, सर्किट डिजाइन, रोबोटिक्स, ब्रिज डिजाइन, ट्रेजर हंट, आइडिया पिचिंग, उद्यमिता आधारित गतिविधि, वाद-विवाद एवं मूवी मेकिंग जैसी तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावे आर्ट एंड कल्चर क्लब सारंग द्वारा 12 जनवरी को विविध सांस्कृतिक एवं कलात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

