रफीगंज. गुरुवार की रात रफीगंज थाना क्षेत्र की केराप पंचायत के लभरी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान गोरेलाल पासवान की पुत्री निशु कुमारी के रूप में हुई है. मौत की पुष्टि रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर सुबोध कुमार ने की. इस घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाने में पदस्थापित एसआइ ध्रुव कुमार एवं एएसआइ बबनजीत कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी. मृतका के दादा सुरेश पासवान ने बताया कि निशु कुमारी घर में लगे स्टैंड फैन के संपर्क में आ गयी. उसमें करेंट का प्रवाह हो रहा था, जिसकी चपेट में आते ही उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

