औरंगाबाद शहर.
विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गांधी मैदान, औरंगाबाद स्थित डिस्पैच सेंटर और गेट स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदानदलों को पार्टी मिलान और प्रस्थान की प्रक्रिया के पूर्व ब्रीफिंग की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग से निर्धारित दिशा-निर्देशों और प्रक्रियाओं का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ निभाएं. उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की शंका होने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष अथवा संबंधित प्राधिकृत पदाधिकारी से संपर्क करने का भी निर्देश दिया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर विधि-व्यवस्था, मतदान सामग्रियों के सुरक्षित रख-रखाव, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के सुचारू उपयोग पर विशेष बल दिया. उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे निर्वाचन आचार संहिता के प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

