21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से 18 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में बारी-बारी से आयोजित होगी रबी किसान गोष्ठी

17 को कुटुंबा में 18 दिसंबर को नवीनगर प्रखंड में, डीएओ ने पत्र जारी कर कृषि कर्मियो की दी पूरी जिम्मेवारी

17 को कुटुंबा में 18 दिसंबर को नवीनगर प्रखंड में, डीएओ ने पत्र जारी कर कृषि कर्मियो की दी पूरी जिम्मेवारी

औरंगाबाद/कुटुंबा. जिले के विभिन्न क्षेत्रो में धान की कटाई जोर पकड़ ली है. अब खेतों में रबी फसल लगायी जानी है. इसके लिए सरकार के कृषि विभाग ने किसानो को अनुदानित दर पर तेलहनी व दलहनी से लेकर गेंहू का बीज उपलब्ध करा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक संदीप राज ने बताया कि कल चार दिसंबर यानी गुरुवार से 18 दिसंबर तक विभिन्न प्रखंडों में बारी-बारी से रबी किसान गोष्ठी आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में किसानों को नवीनतम तकनीक से रबी की बुवाई करने की जानकारी दी जायेगी. डीएओ ने प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकार को किसान गोष्ठी संपन्न कराने की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा. डीएओ ने अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने जिम्मेवारी कृषि कर्मियों को दी है. उन्होंने बताया है कि किसान गोष्ठी में जिले के अलावा केवीके के कृषि विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. इस दौरान किसान को बेहतर उत्पादन का पाठ पढाया जायेगा.

कल औरंगाबाद में होगी रबी गोष्ठी

डीएओ ने अपने पत्र में बताया है कि कल यानी चार दिसंबर को सदर प्रखंड में रबी किसान गोष्ठी होगी. इसी तरह से पांच को बारुण में, छह को ओबरा, 10 को दाउदनगर, 11 को हसपुरा, 12 को गोह, 13 को रफीगंज, 15 को मदनपुर, 16 को देव, 17 को कुटुंबा व 18 दिसंबर को नवीनगर प्रखंड में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी ने बीटीएम, एटीएम, कोर्डिनेटर व सलाहकार को कार्यक्रम के बारे में प्रचार-प्रसार कर 300 से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सख्त निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel