विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर लगा कर किया इलाज व दवा वितरण
देव.
देव सूर्य मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरताज अहमद और सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेश भट्ट की देखरेख में मरीजों की जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया. ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि रोगों का नि:शुल्क जांच कर दवा व उचित परामर्श दिया गया. व्यवस्था लाइफ लाइन हॉस्पिटल औरंगाबाद ने की थी. इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने जांच कराकर स्वास्थ्य परामर्श लिया. शैलेश कुमार, संजय प्रजापत, शिव कुमार, धनंजय कुमार, मो सलीम, पूनम कुमारी,सुशीला देवी, सौरभ कुमार, संजय चौधरी आदि लोगों ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की. पूर्व वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरताज अहमद और डॉ देवेंश भट्ट ने कहा कि प्रत्येक रविवार को लाइफ लाइन हॉस्पिटल के तत्वावधान में मरीजों को सेवा दी जायेगी. शिविर का उद्देश्य वृद्ध व लाचार रोगियों को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. मौके पर अमलेश कुमार, रणजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, राम इकबाल सिंह व राहुल कुमार समेत अस्पताल की पूरी टीम मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

