प्रतिनिधि, बारुण
भारत भूमि संघर्षशील किसान यूनियन की बैठक लखैरपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में की गयी. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष भोला यादव ने की. बैठक में संगठन के पुनर्गठन को लेकर कई निर्णय लिये गये. इस दौरान सर्वसम्मति से पूर्व कमेटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पुनः भोला यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वहीं राधे यादव को सचिव, रामबदन सिंह को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार को उपसचिव, सिपाहीजी को कोषाध्यक्ष, निर्भय कुमार को महामंत्री और रामाशीष यादव, रामसुरेश सिंह, रामबचन उर्फ मुखिया और रामबदन यादव को संरक्षक-सलाहकार बनाया गया. मौके पर संगठन के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि किसानों के अधिकार की लड़ाई संगठन हमेशा लड़ता आया है. नयी कमेटी के गठन के साथ संगठन और अधिक मजबूती से किसानों की समस्याओं को उठायेगा. बैठक में काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे. योगेंद्र शर्मा, दामोदर सिंह, दीपा पासवान, ब्रह्मदेव यादव, उपेंद्र यादव, साधु यादव, उमेश यादव, रामप्रवेश सिंह, मनोज ठाकुर, दशरथ बैठा, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव सहित कई किसान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

