7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई का गठन, राजदीप बने अध्यक्ष

AURANGABAD NEWS.अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के औरंगाबाद जिला इकाई का गठन किया गया. समिति गठन को लेकर जिला मुख्यालय के नागा बिगहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप एसोसिएशन की बैठक की गयी.

रंजन को जिला सचिव और पिंटू को महासचिव की जिम्मेदारी मिली प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के औरंगाबाद जिला इकाई का गठन किया गया. समिति गठन को लेकर जिला मुख्यालय के नागा बिगहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप एसोसिएशन की बैठक की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से राजदीप कुमार को जिलाध्यक्ष, अमित रंजन को सचिव व पिंटू कुमार जिला महासचिव मनोनीत किया गया. साथ ही अभिषेक सक्सेना को मीडिया प्रभारी, सिकंदर कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जेश राज श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला इकाई का गठन किया गया है. संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी तरह निर्वहन करने का प्रयास करेंगे. बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, फार्मासिस्टों के हितों की रक्षा, बिना फार्मासिस्ट के चल रही फर्जी दुकान व सामाजिक दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रदेश मीडिया प्रभारी दिवेश मिश्रा ने बताया कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, परंतु हम सभी को उचित मान-सम्मान व अधिकार नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट की कमी होने के कारण कि अस्पतालों में दवाओं के गलत वितरण और मरीजों को सही परामर्श नहीं मिलता है. यदि हर अस्पताल में प्रशिक्षित फार्मासिस्ट की तैनाती सुनिश्चित की जाए, तो दवा जनित दुष्प्रभावों और गलत उपचार के मामलों में भारी कमी लायी जा सकती है. कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा विक्रेता नहीं, बल्कि एक स्वास्थ्य सलाहकार हैं, जो रोगी को सुरक्षित दवा उपयोग के बारे में मार्गदर्शन देते हैं. बैठक में फार्मासिस्टों को दवा दुकानों का लाइसेंस दिलाने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही फार्मासिस्ट एसोसिएशन स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और दवा वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने की मांग को लेकर मांग करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel