मातृ-पितृ वंदन महोत्सव का भी हुआ आयोजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. देव प्रखंड के चैनपुर में मातृ-पितृ वंदन महोत्सव का आयोजन किया गया. वैसे लोक गायक भिखारी ठाकुर जयंती महोत्सव मनाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश, पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, मुखिया रामजी चौहान, रेडक्रॉस के पदाधिकारी अजीत सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, समाजसेवी राजेंद्र प्रताप सिंह, कवि लवकुश प्रसाद, अध्यक्ष रामजी सिंह, साहित्यकार रामकिशोर सिंह आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. अतिथियों ने भिखारी ठाकुर की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके लोक गायकी के कृतियों को याद किया. चर्चित कलाकार धर्मेंद्र यादव ने संगीत की धुन के बीच अतिथियों का स्वागत किया. डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि मातृ -पितृ वंदन महोत्सव एवं भिखारी ठाकुर महोत्सव आने वाले समय में समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगा. ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती मानना समझ में नया परिवर्तन लायेगा. लोकगायन के क्षेत्र में देश स्तर पर पहचान हासिल करने वाले भिखारी ठाकुर के पदचिह्नों पर आज के कलाकारों को चलने की जरूरत है, जिससे अपनी सांस्कृतिक सभ्यता के लोग गायन की रक्षा की जाये. पूर्व एमएलसी राजन सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में नयी जागृति पैदा होती है और आने वाली युवा पीढ़ी को एक नयी प्रेरणा देगी. वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप में ऐसे आयोजन से समाज को एक प्रेरणा मिलती है. ऐसे महान विभूतियों की जयंती मानने से आने वाली पीढ़ियों को उनकी कृतियों को जानने का अवसर मिलता है. इधर, जिले के चर्चित लोक गायक, राघवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, मुकेश चौबे, सनोज सागर, सुजीत पाल, धर्मेंद्र यादव, राम श्याम, रणधीर कुमार, रौनक गगन आदि ने भिखारी ठाकुर के गीतों की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि महोत्सव का यह प्रथम दिन था. 11 जुलाई को माता-पिता सास ससुर को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले संतानों को श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर कविता विद्यार्थी, लालदेव प्रसाद, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, रजन सिंह अशोक सिंह, राजू सिंह, वीरेंद्र सिंह, आदित्य श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

