हसपुरा. शुक्रवार की रात हसपुरा थाना क्षेत्र के पीरू पंचायत के डिहुरी गांव में एक किसान के घर आग लग गयी. इस घटना में घर में रखा हजारों मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. साथ ही झुलसकर एक मवेशी की भी मौत हो गयी. शुक्रवार की आधी रात साहेब साव के घर से अचानक आग की लपटे उठने लगी. अत्यधिक गर्मी का एहसास होने के बाद बगल के कमरे में सोये घर वालों की निंद खुली तो कोलाहल मच गया. पूरा परिवार घर से जैसे-तैसे बाहर निकला और शोर मचाने लगा. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने सामानों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के आगे उनकी एक नहीं चली. इस क्रम में घर में ही बंधी एक भैंस आग से झुलस गयी थी, जिसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, मुखिया गोपाल सिंह ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया के अलावा पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, पंचायत समिति प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार ने बताया कि साहेब साव एक गरीब किसान हैं. आग लगने से उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

