दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान मदनपुर. मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के संगत रोड स्थित सत्यम शिवम पुस्तक भंडार व स्पोर्ट्स दुकान में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में लाखों के सामान जलकर राख होने की बात बतायी जा रही है. दुकान संचालक विनोद यादव ने बताया कि दुकान में रखी किताब-कॉपी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान से धुआं उठ रहा है. सूचना पर पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि उसमें आग लगी हुई थी. स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस मामले की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

