10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन के कूलिंग टावर में लगी आग, अफरा-तफरी का रहा माहौल

लाखों रुपये के नुकसान की जतायी जा रही आशंका

लाखों रुपये के नुकसान की जतायी जा रही आशंका औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार की शाम नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एनएसटीपीएस) के कूलिंग टावर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी मिली कि परियोजना क्षेत्र के कूलिंग टावर-1बी (सीटी-1बी) में यह आग उस समय लगी, जब मेंटेनेंस का काम जारी था. आग ने देखते ही देखते केबल और उसमें रखी सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण लपटें तेजी से भड़क उठीं और पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस क्षेत्र में केबल रैक, तार, और विद्युत उपयोग से जुड़े उपकरण रखे हुए थे. आग लगते ही इन सामाग्रियों को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि प्रारंभिक आकलन में एनटीपीसी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि आधिकारिक आकलन अभी बाकी है. एनएसटीपीएस परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी अतुल नाथ झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कूलिंग टावर 1बी में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान वहां रखे केबल में अचानक आग पकड़ ली, जिसने भयावह रूप ले लिया.राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई कर्मचारी या मजदूर घायल नहीं हुआ.उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल ने तत्काल मोर्चा संभाला और टीम ने अपनी त्वरित कार्रवाई से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया. घटना के बाद परियोजना प्रबंधन ने कहा है कि आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस पर एक औपचारिक जांच समिति गठित की जाएगी, जो तकनीकी पहलुओं, सुरक्षा मानकों और संभावित लापरवाही की जांच करेगी. समिति की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आग तकनीकी खराबी, मानव त्रुटि या सुरक्षा उल्लंघन के कारण लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel