20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान में लगी आग, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान राख

नवीनगर रोड की घटना, बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने की चर्चा

नवीनगर रोड की घटना, बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने की चर्चा प्रतिनिधि, अंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा बाजार के नवीनगर रोड में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना रविवार की आधी रात के बाद की बतायी जा रही है. उक्त दुकान स्थानीय निवासी दीपक शर्मा की है, जो नवीनगर रोड बस स्टैंड के समीप है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह रविवार की रात तकरीबन 10 बजे दीपक शर्मा दुकान बंद घर चले गये थे. इसके बाद रात्रि में तकरीबन एक बजे उनके भाई सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र शर्मा ने दुकान के बाहर दीया जलाया था. जब वे दीया जलाने आये थे, तो सब कुछ ठीक था. इसके बाद रात्रि में करीब दो बजे अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा. इसकी जानकारी किसी ने फोन पर दुकानदार को दी. दुकान से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही दुकानदार समेत परिवार के अन्य लोग दुकान तक पहुंचे तथा इसकी जानकारी आसपास के अन्य लोगों को भी दी. घटनास्थल पर पहुंचे लोग घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए. इधर, इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया. लोग आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. पांच लाख से अधिक का नुकसान दुकानदार दीपक शर्मा ने बताया कि अगलगी में दुकान में रखे बिजली उपकरण, मोबाइल फोन, डेकोरेटिव लाइट्स, पंखे, टेबल फैन, इंडक्शन चूल्हा, रूम हिटर, म्यूजिक सिस्टम समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. उन्होंने बताया कि धनतेरस व दीपावली को लेकर खास तैयारी की गयी थी. इसके लिए दुकान के बाहर टेंट लगाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान व डेकोरेटिव लाइट्स बिक्री के लिए सजाये गये थे. दिवाली में अच्छी आमदनी की उम्मीद थी, लेकिन इस घटना से आमदनी के बजाय नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने घटना में पांच लाख से अधिक का नुकसान होने की बात बतायी है. दुकान के बगल में नहीं लगी आग दुकानदार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. दुकान के ठीक बगल में भी दीपक शर्मा की दुकान है, जिसमें वायरिंग से संबंधित सामान रखा हुआ था. गनीमत रही कि दुकान के दूसरे हिस्से में आग नहीं लगी. यदि दूसरे हिस्से में आग की लपेटें पहुंच जाती, तो और भी अधिक नुकसान हो सकता था. वैसे स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाये जाने की मांग की है. चिल्हकी गांव में लगी आग, इमारती लकड़ी जली दीपावली की रात चिल्हकी गांव में आग लग गयी. इस घटना में गांव के निलेश पांडेय के घर में रखी लाखों की इमारती लकड़ी जलकर राख हो गयी. आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं हुई. ऐसे लोग पटाखा अथवा दीये की चिंगारी से आग लगने की बात बता रहे हैं. कमरे से आग की लपटें निकलते देख लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीण विपुल कुमार ने बताया कि नीलेश पांडेय के घर में लाखों रुपये की लकड़ी रखी थी, जो आग लगी में पूरी तरह जल गयी. इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel