औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के सईरा गांव में तीन बीघा जमीन के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें चाचा-भतीजा जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी दूधनाथ तिवारी व भतीजा बंटीश तिवारी शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी बंटीश तिवारी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ तीन बीघा जमीन के लिए कई वर्षों से विवाद चल रहा है. इसके अपने जमीन पर गांव वाले जबरदस्ती कब्जा कर खेती कर रहे हैं. बुधवार को गांव वालों द्वारा उसके जमीन की जुताई की जा रही थी. बंटीश के चाचा दूधनाथ तिवारी खेत तरफ देखने गये थे. खेत देखकर वापस घर लौटने के दौरान उक्त लोगों ने अचानक हमला कर दिया. बचाने गये बंटीश की भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों चाचा-भतीजा जख्मी हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. किसी तरह ग्रामीणों के समझौते के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद परिजनों ने जख्मी चाचा-भतीजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल घटना की सूचना पौथु थाना की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

