दाउदनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी शहर मुहल्ले में गली के रास्ते से आने-जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोगों को जख्मी होने की जानकारी मिली है. जख्मियों में उक्त मुहल्ला निवासी नंदलाल राम, विमल कुमार राम, चंदू कुमार राम व अजय राम आदि शामिल हैं. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी विमल कुमार राम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके पिता नंदलाल राम घर से बच्चों को विद्यालय छोड़ने गये थे. बच्चों को विद्यालय छोड़कर सब्जी खरीदकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और गली के रास्ते से जाने के लिए मना किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. आरोप है कि पड़ोसियों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की. बचाने गये विमल, चंदू और अजय की भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. जानकारी मिली कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

