बारुण. बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना काे अंजाम दिया है. पीड़ित बसंत कुमार सिंह ने बारुण थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि वे पत्नी का इलाज के लिए बाहर गये थे. इसी दौरान रात में चोरों ने उनके घर में घुसकर ट्रॉली बैग और बक्से को खंगाल लिया. चोरों ने घर से करीब एक लाख 35 हजार रुपये नकद के अलावा सोने का चेन, अंगूठी सहित सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिये. पीड़ित के अनुसार घर में उनकी बहू और बहनें मौजूद थीं. चोरों ने बड़े ही चालाकी से चोरी की घटना काे अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद लोगों को भनक तक नहीं लगी. सुबह जब परिजनों को चोरी की जानकारी हुई, तो घर में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बारुण थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

