ओबरा.
मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागनी कुमारी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति का बैठक की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम, अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक व सभी उर्वरक विक्रेता तथा किसान सलाहकार व एसएमएस के अलावे जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बीडीओ ने उर्वरक दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि तत्परता से किसानों को खाद उपलब्ध कराये. ख्याल रखे कि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. यदि किसी वितरण के दौरान शिकायत मिलती है तो शिकायत के आलोक में निश्चित रूप से विक्रेताओं पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खाद दुकान पर बोर्ड लगाकर विवरण, बिक्री दर, स्टॉक पंजी, अपडेट वितरण पंजी और लाइसेंस नंबर अंकित करें, ताकि जो भी पदाधिकारी आपकी दुकान पर जांच करने पहुंचे, तो उन्हें सहूलियत हो. अंचल अधिकारी ने उर्वरक निगरानी समिति के बैठक के दौरान सुझाव देते हुए विक्रेताओं से कहा कि वितरण के दौरान आप सभी किसानों का ख्याल रखें, ताकि उन्हें रोड जाम की समस्या उत्पन्न नहीं करना पड़े. नियमों के अनुसार उर्वरक का वितरण करें. निर्धारित मूल्य का ख्याल रखेंगे. पूर्व मुखिया महामाया ठाकुर व लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान ने कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी उर्वरक विक्रेताओं को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करायें. सरकार द्वारा जारी निर्धारित मूल्य पर वितरण कराये. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने बताया कि कृषि विभाग के निर्देश पर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुई. सभी विक्रेताओं को शांति व्यवस्था के साथ उपलब्ध कराये गये उर्वरक को वितरण करने का निर्देश दिया गया है. ओबरा में यूरिया 12976 बैग, एनपी के 3168 बोरा, डीएपी 2755 बोरा व सिंगल सुपर फास्फेट 8600 बोरा उपलब्ध कराया गया है. किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को निर्देशित किया गया है. मौके पर विक्रेता बलिराम सिंह, विजय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक रविंद्र कुमार सिंह, फूलन मिश्रा, कमल कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, किसान सलाहकार दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, संतोष शर्मा, परितोष कुमार, आनंद कुमार, मो मनोहर आलम, अनिल कुमार, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

