हसपुरा .
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ अशोक के स्थानांतरण और एलइओ दीपक कुमार को प्रखंड शिक्षा प्रसार का प्रभार मिलने पर मिलने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने प्रभारी बीइओ को अंगवस्त्र व पुष्प माला देकर विदाई दी. वहीं दीपक कुमार को बीइओ का प्रभार मिलने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. शिक्षक समुंदर सिंह,नीरज कुमार, धीरज कुमार, अरूण कुमार, राजकुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया यादव ने कहा कि जब तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बीइओ के प्रभार में रहे शिक्षा व्यवस्था में बेहतर कार्य होता रहा. सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. एलइओ दीपक कुमार से उम्मीद जतायी कि बेहतर कार्य करेंगे. वहीं अशोक कुमार ने कहा कि हसपुरा के लोगों से जो स्नेह, प्यार व और सहयोग मिला, वह जहां भी रहूं हमेशा याद रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

