प्रतिनिधि, बारुण बारुण प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता कुमारी का स्थानांतरण गया जिले के मानपुर प्रखंड में हो गया है. वहीं, उनके स्थान पर अमरजीत कुमार को बारुण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का नया प्रभार सौंपा गया है. इस अवसर पर बारुण प्रखंड मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई डीलर, जनप्रतिनिधि और प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सभी ने स्मिता कुमारी के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान समान वितरण प्रणाली में पारदर्शिता, अनुशासन और निष्पक्षता के साथ कार्य किया. वक्ताओं ने कहा कि उनके कार्यकाल में आपूर्ति विभाग से जुड़ी शिकायतें न्यूनतम रही हैं और उन्होंने हमेशा जनहित को सर्वोपरि रखा. वहीं, नवपदस्थापित आपूर्ति पदाधिकारी अमरजीत कुमार का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों ने उम्मीद जतायी कि वे भी इसी तरह बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली को आगे बढ़ायेंगे.कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी डीलरों और कर्मचारियों ने स्मिता कुमारी को पुष्पगुच्छ के साथ विदाई दी. मौके पर रामप्रवेश सिंह, राजेश रंजन, सुशील पांडेय, गोल्डी यादव, रवि रंजन, बलवंत कुमार, मो जफर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

